रविवार को जमरुदपुर में हुए हादसे ने दिल्ली को और मेट्रो को भी सकते में डाल दिया. जमरूदपुर में मेट्रो पुल का पिलर गिर गया. आज तक को पता चला है कि डीएमआरसी को करीब 100 दिन पहले ही आगाह कर दिया गया था कि पिलर कमज़ोर है.