scorecardresearch
 
Advertisement

15 शहरों के लिए दौडेगी ट्रेन, कोरोना काल में इन नए नियमों के साथ करना होगा सफर

15 शहरों के लिए दौडेगी ट्रेन, कोरोना काल में इन नए नियमों के साथ करना होगा सफर

25 मार्च से बंद हुई रेलगाड़ी फिर से शुरु होने वाली है. स्पेशल ट्रेनों से जुड़ा डेटा IRCTC की वेबसाइट पर डाला जा रहा है. ट्रेन टिकट की बुकिंग कुछ देर में संभव होगी. थोड़ा इंतजार करें. असुविधा के लिए खेद है. पौने पांच बजे वेबसाइट पर जानकारी दी गई कि बुकिंग शाम 6 बजे शुरु होगी. इससे पहले रेल मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग केवल IRCTC से होगी. स्टेशन पर कोई खिड़की नहीं खुलेगी. अधिकतम अगले 7 दिन की अवधि के दौरान टिकट बुक की हो सकेगी. यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वो अपना खाना और पानी लेकर आएं. ट्रेन में न तो चादर मिलेगा, ना कंबल और ना ही पर्दे होंगे. ऐसे में यात्री अपने घर से चादर लेकर आना होगा. और जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Railways has issued new guidelines for travel on 15 special trains from May 12, asking passengers to carry their own food and linen and arrive at stations at least 90 minutes before departure for health screening. It also said all passengers must wear face masks during the journey. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement