महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ ने सबको नौ घंटे तक घुमाया और अंत में चकमा देकर भाग गया. चंद्रपुर के आष्टा गांव में दिन दहाड़े ये बाघ घुस आया. गांव की गलियों में जिंदा बाघ को घूमते देखकर लोगों के होश उड़ गए. वन अधिकारियों को भी इस बाग ने चकमा दे डाला.