अलीगढ़ में नरमुंडों का मिलना अबतक जारी है. 250 के करीब नरमुंड पहले ही बरामद हो चुके हैं औऱ बोरियां भर भरकर नरमुंडों का निकलना अब भी जारी है. अभी इससे भी पर्दा नहीं उठ पाय़ा है कि आखिर अलीगढ़ जेल के पास तालाब में इतने नरमुंड आए कहां से.