इंसान तो इंसान लेकिन भगवान इस प्रचंड गर्मी में कैसे रहेंगे ? कुछ ऐसी ही सोच है भोपाल के लोगों की जिन्होंने मंदिर में एक AC भेट किया है. मंदिर में ये AC लोगों के लिए नहीं नौ दुर्गा रूपों के लिए है. देखिए, आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट, आखिर क्या है मंदिर में भगवान के लिए एयरकंडीशन लगाने के पीछे का तर्क..