पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से देश में शोक की लहर है. उन्हें पूरे देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में औरंगाबाद महानगर पालिका में भी श्रद्धांजलि का प्रस्ताव लाया गया, जिसका असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पार्षद सैयद मतीन ने विरोध किया तो इस बात से बीजेपी पार्षद नाराज हो गए और उनकी दौड़ा -दौड़कर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद सभी पार्षदों ने सैयद मतीन को निलंबित करने की मांग की है.