मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव का काम करने वाले मेरठ के 22 साल के अरुण का एक्सिडेंट के दौरान सीने की हड्डियां टूट कर दिल में घुस गईं. इससे उसके दिल में सुराख हो गया. करीब दो घंटे तक एम्स में चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसके दिल के सुराख को बंद किया और टूटी हड्डी भी जोड़ दी. फिलहाल अरुण खतरे से बाहर है.