अगर आपका बच्चा वैन (School Van) से स्कूल जाता है. तो बच्चे को स्कूल भेजने से पहले ये खबर जरूर देखिए. अहमदाबाद (Ahmedabad) में चलती स्कूल वैन से तीन बच्चे गिर गए. एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की तस्वीरें CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. जिसमें दिख रहा है कि तेजी से मुड़ती वैन से पिछली साइड से बच्चे गिर गए. चलती वैन से बच्चों के गिरने की वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. जिस वैन में मुश्किल से 8 से 10 बच्चों को बिठाने की जगह होती है. उसमें 22 बच्चों को सामान की तरह ठूंसा हुआ था. यानी जानबुझकर इस हादसे को दावत दी गई. सोचिए अगर वैन में 22 बच्चे होंगे तो बच्चों की कैसी हालत होगी.
In a tragic incident 3 children fell from a moving school bus in Nikol area of Ahmedabad. The incident has been caught on CCTV camera. The video shows a van, with a sitting capacity of not more than 8, taking a sharp right turn. Just when the van is seen taking a turn, three school kid falls down.