scorecardresearch
 
Advertisement

एशिया का सबसे बड़ा एयर शो 'एयरो इंडिया शुरू, तेजस का करतब

एशिया का सबसे बड़ा एयर शो 'एयरो इंडिया शुरू, तेजस का करतब

बैंगलोर में आज एशिया का सबसे बड़ा एयर शो 'एयरो इंडिया' शुरू हो गया. बैंगलोर के यलहंगा एयरबेस पर एक से बढ़कर एक हवाई करतब देखने को मिल रहे हैं. शो में भारत के अलावा विदेशी पायलट भी जांबाजी दिखा रहे हैं. शो के दौरान देश में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने जब हवा में करतब दिखाए तो पूरा माहौल  रोमांच  से भर उठा. विदेशी एयरोबेटिक्स टीम फ्लाइंग बुल ने भी चार-चार विमानों के साथ हवा में कलाबाजी दिखाई. इसके अलावा फ्रांसीसी विमान रफाल की भी रोमांचक कलाबाजी देखने को मिली.

Advertisement
Advertisement