शुक्रवार को पुणे के मंगलवार पेठ इलाके में भयानक हादसा हो गया, जिसमें सिग्नल पर खड़े लोगों पर अचानक विज्ञापन के लिए लगाया गया 40 फीट ऊंचा होर्डिंग गिर गया. 7 लोग होर्डिंग के नीचे दब गए. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले में आज रेलवे डिप्टी इंजीनियर और उसके असिस्टेंट को अरेस्ट कर लिया गया है.