संत सिंह चटवाल को पद्म भूषण देने का विवाद थमा भी नहीं है कि पद्म पुरस्कारों पर एक नया विवाद शुरू हो गया है. इस बार आवाज उठाई है कवि जानकी बल्लभ शास्त्री ने. शास्त्री इस बात से आहत हैं कि 95 की उम्र में उन्हें पद्मश्री क्यों दिया गया. इससे बड़ा पुरस्कार तो उनके शिष्यों को मिल चुका है.