रामजस कॉलेज में हुई हिंसा ने नया मोड़ ले लिया है. डीयू की एक छात्रा ने AISA के सदस्यों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा के मुताबिक रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के दौरान लेफ्ट संगठन के कुछ छात्रों ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की जिसके बारे में उसने अपने परिजनों को बताया है.डीयू की छात्रा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने साथ हुई घटना का जिक्र करती दिख रही है. इससे पहले सोशल मीडिया पर ABVP के खिलाफ डीयू की एक अन्य छात्रा गुरमेहर कौर ने कैंपन चलाया था जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.