अभिषेक बच्चन के रूप में अमिताभ को एक ऐसा बेटा मिला है जिसकी कामना हर पिता को रहती है. अपने पिता के हर बुरे वक्त में अभिषेक उनके साथ रहे चाहे वो कानूनी लड़ाई रही हो या फिर बिगडती सेहत. पिछले दिनों भी जब बिग बी की तबीयत बिगड़ी तो अभिषेक उनके साथ ही अस्पताल गए.