आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर सामने आने वाले कुमार विश्वाश को दिल्ली में होने वाले कवि सम्मेलन का न्यौता नहीं दिया गया है. लाल किले में होने वाले इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. वहीं मनीष सिसोदिया को मुख्य अतिथि बनाया गया है. हर बार कुमार विश्वास को इस आयोजन में बुलाया जाता था. आज दिल्ली के लालकिले में ये आयोजन होना है.