लगता है राजधानी दिल्ली में सियासी ड्रामा पर अब परदा गिरने ही वाला है. रविवार के क्लाइमेक्स के बाद केजरीवाल के सामने धरना और लंबा खिंचने की कोई और वजह हो ऐसा नहीं लगता. रविवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर अफसरों को भी भरोसा दे डाला. अब किसी भी वक्त एलजी हाउस से केजरीवाल निकल पड़े तो आश्चर्य नहीं.