दिल्ली करीब 20 दिन जारी एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कूड़े का ढेर बन चुकी है. लेकिन इस मुद्दे का समाधान निकालने की बजाय इस पर सियासत हो रही है. हम नेताओं से सवाल पूछ रहे हैं कि दिल्ली को सफाई चाहिए या फिर पहले आवारा गायों के लिए गोशाला ज्यादा जरूरी है.
MCD strike leave Delhi under garbage but politics on issue going on. question is what Delhi wants.