देश के रईस परिवार में पहली बहूरानी आने की तैयारी है. बात हो रही है मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी की. आकाश और हीरा कारोबारी की बेटी श्लोका मेहता की शादी में हलांकि अभी काफी वक्त है. लेकिन शादी का जश्न अभी से शुरू गया है. पिछले हफ्ते प्री एंगेजमेंट सेरिमनी के बाद कल रात मुंबई में अंबानी परिवार ने शानदार पार्टी रखी थी. जिसमें पूरे बॉलीवुड और क्रिकेट के सितारों ने भी हाजिरी लगाई.