scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस ने आखिरी वक्त पर टिकट बदलकर हार को गले लगाया: वाघेला

कांग्रेस ने आखिरी वक्त पर टिकट बदलकर हार को गले लगाया: वाघेला

आजतक के पंचायत गुजरात कार्यक्रम के इस अहम सत्र में शिरकत करते हुए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि वह कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने नहीं गए थे. बीजेपी से लड़ने के लिए राष्ट्रीय पार्टी  के तौर पर कांग्रेस थी इसीलिए वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. वाघेला ने कहा कि वह जनसंघ से निकले नेता हैं लिहाजा सत्ता की लालच उनमें नहीं है. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि कांग्रेस ने 2012 में आखिरी वक्त पर टिकट न बदला गया होता तो नतीजे आज कांग्रेस के पक्ष में होते.

Advertisement
Advertisement