धौलपुर में 11 साल की छात्रा प्रिया को स्कूल एडमिशन देने से इनकार कर रहा था क्योंकि उसका चेहरा बचपन में हुई एक दुर्घटना में झुलस गया था. आजतक पर ये खबर दिखाए जाने के बाद धौलपुर के जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा प्रिया के घर पहुंचे और सनातन धर्म शिक्षा सदन नाम की स्कूल में उसका एडमिशन कराया.