त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उनकी ताजपोशी होगी. शपथ लेने से पहले 'आज तक' से खास बातचीत में त्रिवेंद्र सिंह रावत भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता स्वच्छ और पारदर्शी सरकार देना है.ताजपोशी से पहले रावत ने कहा कि वो राज्य को विकास के शिखर की ओर ले जाना चाहते हैं, राज्य जिस हालत में है उससे राज्य को उभारना है. रावत बोले कि भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है.