मोदी सरकार के तीन साल होने पर आजतक एडिटर्स राउंडटेबल के Law Less or More सेशन में कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 126 जजों की नियुक्ति, जस्टिस डिलिवरी सिस्टम को आईटी से जोड़ना, लीगल ऐड प्रमोटर और जस्टिस फ्रेंड जैसी योजनाएं शुरू करना सरकार की उपलब्धि रही है.