कहां रची गईं भारत में दर्जनों बम धमाकों की साजिशें, कहां आईएसआई और आतंकवाद के आका एक साथ बैठकर मनाते हैं मौत का जश्न. कहां से तय होता है दहशतगर्दी का दस्तूर. इन सवालों की तलाश में आज तक पाकिस्तान के उस अड्डे तक जा पहुंचा, जहां इससे पहले कोई नहीं पहुंचा.