क्या किसी के खून में इतना जहर घुल सकता है कि वो सबसे जहरीली साजिश रच दे. नागपुर के एक शख्स ने ऐसी साजिश रची, जिसके बारे में सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. साजिश थी कि जब तक मौत ना हो जाए, कोबरा से डसवाते रहो.