मिलावट के ज़हर से फल भी नहीं बचा. जिस सेब को डॉक्टर, तंदुरुस्ती की दवा बताते हैं उसे खाने में भी खतरा है. चेन्नई में ऐसे ही इंपोर्टेड सेबों की एक खेप पकड़ी गई है, जो भारतीय बाजार में ऊंची कीमत पर बेचे जाते हैं.