scorecardresearch
 
Advertisement

सबसे कम उम्र में प्रोफेसर बना 'वंडर ब्‍वॉय' तथागत अवतार तुलसी

सबसे कम उम्र में प्रोफेसर बना 'वंडर ब्‍वॉय' तथागत अवतार तुलसी

महज 9 साल की अवस्‍था में मैट्रिकुलेशन और 12 साल में एम. एस-सी. की डिग्री हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाला 'वंडर ब्‍वॉय' तथागत अब आईआईटी, मुंबई में प्रोफेसर बन गया है. समझा जाता है कि तथागत देश ही नहीं, एशिया के सबसे कम उम्र के प्रोफेसर हैं. अभी उनकी अवस्‍था 22 वर्ष, 9 माह, 21 दिन है.

Advertisement
Advertisement