अन्ना ने कर दिया है कांग्रेस पर सीधा हमला. अन्ना ने कह दिया है कि कांग्रेस को वोट मत देना. जन-लोकपाल बिल पर टीम अन्ना ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है कि अगर शीतकालीन सत्र में कानून नहीं बनता, तो वो पूरे देश में लोगों को कांग्रेस के विरोध में वोट करने को कहेगी. अन्ना से खास बात की हमारे संवाददाता राहुल महाजनी ने.