रामलीला मैदान लाठीचार्ज पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया. फैसले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को तो लाठीचार्ज के लिए कसूरवार ठहराया ही है, योग गुरु बाबा रामदेव को भी आंशिक तोड़ पर पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया कि सबूतों और हलफनामों के आधार पर वो इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि इस दलील को नकारा नहीं जा सकता कि गृह मंत्रालय का फैसला रामलीला मैदान में हुई पुलिसिया कार्रवाई का आधार था.