दक्षिणी रूस में ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, बढ़ती हुई इस ठंड ने पूरा का पूरा समंदर ही जमा दिया है. जमें हुए समंदर में जहाज फंस  गया है जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. करीब 85 लोग इस जहाज के साथ जमे हुए समंदर में फंसे हुए हैं.