यूपी में बीएड के दाखिले का पर्चा लीक होने के बाद इम्तहान रद्द कर दिए गए हैं. देर रात फर्रुकाबाग और फतेहगढ़ से पर्चा लीक होने की खबर आई. फर्रुकाबाद में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. आज यूपी के 12 शहरों में करीब 5 लाख छात्र इम्तहान में शामिल होने वाले थे. अगर सब ठीक होता तो इम्तहान सुबह आठ बजे शुरू हो जाते. ज्यादातर छात्र जब परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे तब उन्हे इम्तहान रद्द होने की खबर मिली. मेरठ में नाराज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया.