पांच दशक से जारी हिंग्स बोसोन या ‘गॉड पार्टिकल’ खोजने की मुहिम अपने मुकाम पर पहुंचती दिख रही है. सर्न के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उन्होंने एक ऐसे सूक्ष्म अणु (सबएटोमिक पार्टिकल) को खोज निकाला है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह ब्रह्मांड की उत्पत्ति में महत्वपूर्ण है.