तीन दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को शांति पुरुष बतानेवाले मनमोहन सिंह का स्वदेश लौटने पर बदला नजरिया. संकट में फंसी किंगफिशर एयरलाइंस को पीएम से मदद का भरोसा और भंवरी केस में फंसे मदेरणा अस्पताल में भर्ती. .टॉप 5 की शुरूआत आज इन्हीं खबरों से.