जापान में परमाणु संकट और गहरा गया है. फुकुशीमा का एक और परमाणु रिएक्टर खतरे में है औऱ किसी भी वक्त वहां हो सकता है धमाका. हालांकि अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी ने फुकुशीमा के परमाणु खतरे को 1 से 7 के स्केल पर चार का दर्जा दिया है यानि कि इस दुर्घटना से स्थानीय स्तर पर नुकसान हो सकता है.