मैच फिक्सिंग मामले में मॉडल नुपूर मेहता से आईसीसी ने सोमवार को पूछताछ की. इसके लिए आईसीसी के अफसर मुंबई पहुंचे. मुंबई में हुई पूछताछ के बाद नूपुर ने दावा किया कि उन्हें सारे आरोपों से क्लीन चिट मिल गई है. लेकिन अभी आईसीसी का दावा आना बाकी है.