महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत, दो बड़े बैंकों ने की होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती. ICICI के बेस रेट में चौथाई फीसदी की कटौती, 23 अप्रैल से लागू होंगी नई ब्याज दरें. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए भी खुशखबरी, पौने ग्यारह के मुकाबले साढ़े दस फीसदी हुआ बेस रेट.