बच्चों के मासूम दिमाग़ पर अपराध के छींटे किस तरह पड़ रहे हैं इसकी डरावनी मिसाल सामने आई है हरियाणा के रेवाड़ी में. 15 साल के एक बच्चे पर क़त्ल का आरोप लगा है. क़त्ल भी किसका 7 साल के एक बच्चे का जो आरोपी के घर में ही रहता था.