दिल्ली के जंतर मंतर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे और उनकी टीम की जंग से सरकार नहीं हिली, 9 दिनों से टीम अन्ना की भूख हड़ताल और 5 दिनों से अन्ना के अनशन का सरकार पर जरा भी असर नहीं हुआ लेकिन आंदोलन में बड़ा ट्विस्ट जरुर आ गया है. देश की 23 बड़ी हस्तियों की तरफ से गुरुवार को जंतर मंतर पर साझा अपील भेजी गई कि टीम अन्ना अनशन तोंड़ दें और देश को एक राजनीतिक विकल्प दें.