स्कूल में सजा के तौर पर करंट का झटका, ये मामला सामने आया है वाराणसी के डिवाइन पब्लिक सैनिक स्कूल में. यहां शिक्षक ने महज़ इसलिए एक छात्र को करंट का झटका दे रहे  थे क्योंकि उसने दूसरे बच्चे से झगड़ा किया था.