भोपाल गैस त्रासदी के आरोपियों को कठोर सजा देने के समर्थन में अभियान चलाने वाले लोगों को एक प्रकार से झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सीबीआई की उपचारात्मक याचिका को खारिज कर दिया. यह याचिका शीर्ष न्यायालय के पूर्व में दिये गये फैसले के विरूद्ध दायर की गयी थी जिसमें आरोपियों के खिलाफ आरोपों को हल्का किया गया था.