जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के पास करोड़ों की अघोषित संपत्ति होने का सनसनीखेज खुलासा किया. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी के यंग इंडिया कंपनी में 76 फीसदी शेयर हैं. कंपनी में राहुल गांधी के 3 लाख शेयर थे. इसमें उन्होंने 2.63 लाख शेयर बाद में प्रियंका गांधी को दिए. स्वामी के मुताबिक राहुल ने अपने चुनावी शपथ पत्र में इसकी जानकारी नहीं दी.