विपक्ष सिऱ पर लाख आसमान उठा ले, पूरे शीत सत्र में संसद ना चलने दे लेकिन कांग्रेस टूजी स्पैक्ट्रम घोटला मामले में जेपीसी के लिए तैयार नहीं है. आज दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ कर दिया कि टू-जी स्पैक्ट्रम घोटाला मामले में वो जेपीसी के गठन के लिए विपक्ष के सामने घुटने नहीं टेकने वाली.