फिल्म तीस मार खां की शीला बड़े पर्दे पर आज उतरेगी, लेकिन शीला की जवानी का गाना कई लोगों के दिलो-दिमाग में आग लगाने लगा है. ग्रेटर नोएडा में एक बर्थडे पार्टी में ये गाना बजा तो गाने से बिदके लोगों ने लट्ठ बजाने शुरू कर दिए.