महंगाई के विरोध की बीजेपी की नौटंकी यहीं नहीं थमी. बीजेपी ने पटना में महंगाई और भ्रष्ट्राचार के खिलाफ शंखनाद किया लेकिन शंख बजा ही नही. सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने महंगाई और भ्रष्ट्राचार के खिलाफ शंखनाद करते हुये जब शंख बजाने की कोशिश की तो शंख बजा ही नही शत्रुध्न सिन्हा ने एक बार नही चार बार शंख बजाने की कोशिश की लेकिन वो शंखनाद नही कर सके बाद में पंडितो ने शंखनाद करके बीजेपी की लाज बचाई.