शांतिभूषण कथित सीडी मामले में दिल्ली सीएफएसएल की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस जांच रिपोर्ट ने सीडी को असली बताया है औऱ इसमें किसी तरह  की छेड़छाड़ की संभावना खारिज कर दी है..