पश्चिम बंगाल के एक स्कूल वो हुआ, जिसके बारे में सोचकर भी शर्म आ जाए. उत्तरी 24 परगना के एक स्कूल में एक बच्ची की गलती सिर्फ ये थी कि उसने सर्दियों वाली एक पैंट पहन ली थी. आरोप है कि स्कूल की टीचर ने भरी क्लास में जबरदस्ती बच्ची की पैंट उतार दी. ममता सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.