गुजरात का सरदार सरोवर बांध सुरक्षित नहीं है. बांध के पास मछुआरे डेटोनेटर लेकर पहुंचते हैं. इस डेटोनेटर को बांध में फेंककर मछलियों को मारते हैं. अब सवाल यह उठता है कि जब मछुआरे यहां तक बम बनाने वाले सामान ले जाते हैं तो आतंकवादी क्यों नहीं ले जा सकते.