scorecardresearch
 

नेपाली माओवादी कोसी बांध पर रोकेंगे काम

नेपाल की मुख्य विपक्षी माओवादी पार्टी ने देश के पूर्वी हिस्से में 3200 मेगावाट की कोसी बांध परियोजना पर काम रोकने की धमकी दी है.

Advertisement
X

नेपाल की मुख्य विपक्षी माओवादी पार्टी ने देश के पूर्वी हिस्से में 3200 मेगावाट की कोसी बांध परियोजना पर काम रोकने की धमकी दी है.

यूनीफाइड सीपीएन माओवादी के लोग कल परियोजना स्थल पर पहुंचे और वृहत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम रोकने की धमकी दी.

दैनिक ‘रिपब्लिका’ के अनुसार उन्होंने वरिष्ठ भारतीय अभियंता तथा फील्ड डिवीजन प्रभारी राकेश कश्यप को एक पत्र सौंपा.

माओवादी केंद्रीय समिति के सदस्य प्रल्हाद बुधथोकी ने कहा कि जब तक देश के लाभ के लिए सप्तकोसी के इस्तेमाल की एक नीति नहीं बनाई जाती तब तक परियोजना का सारा काम रोक दिया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement