अमर सिंह जब बोलते हैं तो खूब बोलते हैं लेकिन, उनकी यही बोली फिल्म अभिनेता संजय दत्त के लिए मुश्किलों का सबब बन गई. इलाहाबाद में अमर सिंह ने दावा किया कि छोटा राजन ने संजय दत्त को फोन किया था. हालांकि बाद में वो अपने बयान से पलट गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. संजय दत्त को भी सफाई देनी पड़ी लेकिन वो बड़े नाराज दिखे.