चुनावी माहौल में सोच कैसे पलटा खाती है इसकी एक बानगी दिखाई दी समाजवादी पार्टी के चुनावी मेनीफ़ेस्टो में. कल तक जो पार्टी कम्प्यूटर और अंग्रेज़ी भाषा की मुख़ालफ़त करती नज़र आती थी वही आज इन्हें देश की तरक़्क़ी के लिए ज़रूरी बता रही है.