एक फॉर्म के लिए लोग एक दिन पहले से ही शाम 5 बजे से कतार लगाकर बैठे हैं. कुछ लोगों ने सड़कों पर बिस्तर बिछाकर रात काटी तो कुछ ने अलाव में हाथ सेंक सेक कर रात गुजारी. मुंबई में यह कतार यूकेजी में एडमिशन का फॉर्म लेने के लिए है.