बिहार के विधायक की हत्या की दोषी करार रूपम पाठक को उम्र कैद की सजा मिली, पटना की सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला, रूपम ने विधायक की सरेआम की थी हत्या. पूर्णिया से BJP के विधायक राजकिशोर केसरी की हुई थी हत्या, रूपम ने लगाया था बरसों तक शोषण का आरोप, हत्या के बाद दी थी दलील, इंसाफ नहीं मिला तो किया खून.